पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग में आने वाले भौंती थाना क्षेत्र में आने वाली सीमा में पिकअप वाहन ने स्कूटी को पीछे से उडा दिया इस घटना में स्कूटी पर सवार हाई स्कूल की टीचर घायल हो गई। घायल टीचर को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के आज सुबह भौंती कस्बे में निवास करने वाली वंदना तिवारी पिपरा हाई स्कूल में सुबह 9 बजे अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी कि वह पिपरा ओर भौंती के बीच में पडने वाले मोड पर पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में वंदना तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में वंदना तिवारी के हाथ पैरो में चोट आई है और माथे पर 5 टांके आए हैं।
वही जिले बदरवास थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बूढा डोंगर में एक ट्रक ने डंपर में टक्कर मार दी, जिसमें ट्रक ड्रायवर महमूद खान को गंभीर चोटें आई है। महमूद खान ने हरियाणा से दिल्ली जा रहा था।