कोलारस के अटरूनी में मिट्टी की खदान धसकी,8 वर्षीय बालिका दबी

NEWS ROOM
कोलारस
। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाली लुकवासा चौकी की सीमा में आने वाले ग्राम अटरूनी कंचनपुरा में मिट्टी की खदान धंसने से 8 वर्षीय बालिका खदान की मिट्टी में दबने से घायल हो गई। बालिका को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम अटरूनी कंचनपुर की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका दीपा पुत्री शिशुपाल आदिवासी अन्य बच्चों के साथ गांव के बाहर मिट्टी की खदान पर मिट्टी खोदने गई हुई थी, जब सभी बच्चे मिट्टी खोद रहे थे, इसी दौरान मिट्टी की खदान का एक हिस्सा ढह जाने से हादसा घटित हो गया। 8 वर्षीय बालिका दीपा मिट्टी में दब गई।

इसकी सूचना अन्य बच्चों ने दीपा के परिजनों को दी मौके पर पहुंचकर परिजनों ने बालिका को मिट्टी से बाहर निकाला बालिका को पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बालिका के पिता ने बताया कि दीपा के सिर में चोट आई है साथ ही उसका एक पैर भी फ्रैक्चर हुआ है। बालिका का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।