पोहरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भावखेड़ी में एक खेत में लगे टमाटर की गुड़ाई करते समय महिला मजदूर को चांदी के सिक्के मिले। सिक्के मिलने की सूचना पर सिरसौद थाना पुलिस ने यह सिक्के जब्त कर लिए हैं। इन सिक्कों पर 1111 हिजरी सन के बताए जा रहे हैं। जब औरंगजेब का शासन हुआ करता था।
ग्राम भावखेड़ी में टमाटर के खेत में गुड़ाई का कार्य करते समय महिला किसान आशा को चांदी के चार सिक्के नजर आए। महिला ने यह बात अपने पति को बताई। यह बात खबर गांव सहित पुलिस तक भी पहुंच गई। इसके बाद गांव के अन्य लोगो ने खेत सिक्के मिलने की जगह के आसपास भी खुदाई की,लेकिन कुछ नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि इन सिक्कों को पंचनामा बनाते हुए जब्त कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि इन सिक्कों की मिलने की सूचना पुरातत्व विभाग को दी गई है वह सिक्कों की जांच करेंगें। इस सिक्के पर उर्दू में कुछ लिखा गया हैं।