शिवपुरी। गांधी पार्क में गरबा डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत अष्टमी की रात किया गया। इस आयोजन में भाग लेने वाले ग्रुपों को सीनियर तथा दूसरी जूनियर कैटेगरी में बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि एसपी राजेश सिंह चंदेल रहे।
सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार एमडीएस ग्रुप के मेंबर बंटी कुशवाह, जितेंद्र सिकरवार, प्रिंस कुशवाह, नैन्सी चौधरी,परी चौधरी प्रियल, गोलू, राघव, अमन, शुभम को दिया गया, जिसकी राशि 21000 रुपए नरेंद्र जैन भोला ने दी। द्वितीय पुरस्कार टू गाइड को 15000 रुपए अतुल शर्मा ने तथा तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए शंभवी ग्रुप को सौरभ गौड़ ने दिया।
इसी तरह जूनियर ग्रुप में प्रथम विजेता किडजी स्कूल रहा, जिसकी पुरस्कार राशि 11000 रुपए संतोष शिवहरे ने, द्वितीय पुरस्कार 7100 के रूप में पावरफुल गर्ल्स ग्रुप को दिनेश गुप्ता ने तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए की राशि ट्रॉफी नाचो क्वीन ग्रुप को विवेक श्रीवास्तव ने प्रदान की। प्रतियोगिता की जज कामना सक्सेना और नेत्रा खटीक थी । प्रतियोगिता में 20 डांस ग्रुप ने भागीदारी की।