कोलारस। खबर कोलारस थाना अंतर्गत सीमा में आने वाले ग्राम रामनगर से मिल रही है। हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई पिता सहित दो पुत्र घायल हो गए घायलों को इलाज कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार सूरज आदिवासी उम्र 30 वर्ष अपने पुत्र रामेश्वर उम्र 6 वर्ष बलराम 4वर्ष के साथ बाइक से डेहरवार से अपने गांव डोगरपुर जा रहा थे। रामनगर फोरलेन हाइवे पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें पिता सहित दो पुत्र घायल हो गये घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से कोलारस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया घायलों का इलाज जारी है।