kolaras News- कोलारस में जल समस्या: टंकी का स्थान चयन करने की कवायद तेज

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस में जलावर्धन योजना का लाभ जनता को नही मिल रहा है। अधिकतर लाइन फूटी हुई है। जिसके चलते गर्मी के मौसम में हालात खराब हो जाते है। रतजगा कर जनता को जल के लिए भटकना होता है। 

जिसके चलते शासन द्वारा मांग भेजी गई थी इसी क्रम में जिला कलेक्टर को नए नियम अनुसार टंकी की जानकारी भेजना है। चूंकि हालही में कोलारस की नवनिर्मत टंकी जमीदोज हो गई थी इस कारण आबादी क्षेत्र में अब नवीन टंकी न बनाकर लगभग 4 हजार वर्ग फीट की जगह नगर में तलाशी जा रही है। 

नगर लालजी शैलेन्द्र धाकड़ का इस कार्य में भरसक सहयोग मिल रहा है। साथ में सहायक देवी सिंह और गोविंद आदिवासी लालजी भी सीएमओ के इस कार्य में सहयोग कर रहे है। नगर में 2 टंकी बनना है जिसके लिए एक स्थान कब्रिस्तान के निकट और दूसरा स्थान रेंजर कोठी के निकट निश्चित किया गया है। इसकी सूचना शीघ्र ही कलेक्टर तक भेजी जाने की तैयारी की जा रही है।