कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना पुलिस ने अभियान प्रहार के चलते थाना इंदार पर अवैध शराब के बिरुद्ध कार्यवाही करते हुये बड़ी सफलता मिली हैं। थाना पुलिस इंदार द्वारा कार्यवाही करते हुए आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि एक बुलेरो मे अवैध शराब भरकर शराब तस्कर क्षेत्र में शराब खपाने के लिये आ रहे हैं।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं पुलिस टीम बनाकर तत्काल खतौरा में स्टेडियम के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई, कुछ देर बाद एक बुलेरो वाहन डच्07ब्श्र2968 पहुंची जिसे रोककर चैक किया तो उसमे भरकर ले जाई जा रही थी।
131000 इस गाडी में देशी मदिरा मसाला के 22 कार्टून एवं देशी मदिरा प्लेन के 10 कार्टून कुल 32 कार्टून अवैध शराब कीमती रुपए एवं बुलेरों गाड़ी कीमत 8 लाख रुपए की जब्त कर आरोपी चालक निवासी रामगढ़ को गिरफ्तार कर थाना इंदार पर आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है । उक्त शराब तस्करी में संलिप्त एक अन्य आरोपी निवासी रामगढ़ तथा शराब को विक्रय करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी इंदार के एन शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रदीप, आर मलखान,आर. राहुल,आर. सुनील,आर देशराज,आर. वीरेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है