kolaras News- घर से गायब हो गई 15 वर्षीय किशोरी, अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाने के गागोनी गांव ननिहाल से 15 साल की किशोरी लापता हो गई है। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

फरियादी राजू 25 पुत्र प्रभुलाल जाटव निवासी गागोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बड़ी बहन अनीता जाटव निवासी शंकर कॉलोनी अशोकनगर के संग भांजी काजल अहिरवार आई थी। बहन अनीता पंद्रह दिन बाद अशोकनगर चली गई और भानजी गागोनी रह गई। 18 अक्टूबर की रात कमरे में सो रही काजल अचानक गायब हो गई।