भौंती के दुकानदार ने किसानों को नकली DAP थमा दिया, थाने में शिकायत- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
पिछोर के तिधारी गांव के तीन किसानों ने पिछोर के भौती थाने में नकली खाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। तिधारी गांव के किसान दयाराम जाटव, राजेश, रामपाल, अरविंद जाटव का कहना है कि वह 13 अक्टूबर को भौंती निवासी रामनिवास वरिहा के पास बोवनी के लिए डीएपी खाद लेने गए थे।

रामनिवास ने हम लोगों को असली डीएपी की बोलकर नकली डीएपी खाद की 20 बोरियां दे दीं। जबकि रुपए असली खाद की बोरी के दाम 1500 रु के हिसाब से वसूल लिए। खेत पर बोवनी करने गए तो खाद नकली निकला। नकली खाद को लेकर सीधे रामनिवास वरिहा के पास गए तो उसने बोरियां वापस लेने से मना कर दिया। बाद में उसने 19 बोरियां वापस कर लीं और एक बोरी नकली खाद सको दिखाने के लिए रखे हुए हैं।