कोलारस। खबर कोलारस विधानसभा के बदरवास नगर से आ रही है। कि बदरवास नगर में किराए रूम लेकर स्टडी करने वाली 11वीं क्लास की स्टूडेंट ने जहर का सेवन कर लिया स्टूडेंट को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र की सीमा में लगने वाले ग्राम चकरामपुर की रहने वाली स्टूडेंट बदरवास में अपने दो भाई एक बहन के साथ बदरवास में किराये के मकान में रहकर स्टडी कर रही है। माता पिता इंदार रहते है। अज्ञात कारणों के चलते 11 वीं की स्टूडेंट ने जहर का सेवन कर लिया युवती की हालत बिगड़ती देख चाचा के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवती का इलाज जारी है। युवती ने जहर का सेवन क्यों किया इसका कारण अज्ञात है।