कोलारस। खबर जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माडा गणेशखेड़ा से आ रही हैं जहां बच्चों में हुए विवाद के कारण लोधी समाज के लोगों ने तलवारों से जाटव समाज के लोगों केे घर में घुसकर हमला कर दिया,जहां जाटव समाज के 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार माडा गणेशखेड़ा निवासी राजकुमार जाटव पुत्र प्रभुलाल जाटव उम्र 26 वर्ष ने बताया कि बीती शाम हरिओम लोधी की दुकान के बाहर जाटव और लोधी समाज के बच्चों में आपस में गाली गलौंच और झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों समाज ने आपस में बात कर झगड़ा वहीं सुलझा लिया था।
इसके बाद लोधी समाज ने एकत्रित होकर रात में हमले की योजना बनाई और सुबह हरिओम लोधी, जगदीश, लखन, सचिन, मंगल, कमल, ब्रजमोहन सहित लोधी समाज के 30 से 40 लोग एकजुट होकर घर के अंदर घुसकर हमला कर दिया। हमला करने वाले अपने साथ तलवार,बल्लम,कुल्हाड़ी और लटठ लेकर आए थे।
हमले में जाटव समाज के महेंद्र उम्र 17 साल, रामचरण उम्र 50 साल, रामसिंह उम्र 40 साल, यशपाल उम्र 24 साल, राजकुमार इसके बाद लोधी समाज ने एकत्रित होकर रात में हमले की योजना बनाई और सुबह हरिओम लोधी, जगदीश, लखन, सचिन, मंगल, कमल, ब्रजमोहन सहित लोधी समाज के 30-40 लोगों ने एकजुट होकर घर के अंदर घुसकर हमला कर दिया। हमला करने वाले अपने साथ तलवार, बल्लम, कुल्हाड़ी और लट्ठ लेकर आए थे।
हमले में जाटव समाज के महेंद्र उम्र 17 साल, रामचरण उम्र 50 साल, रामसिंह उम्र 40 साल, यशपाल उम्र 24 साल, राजकुमार उम्र 26 साल, राजाराम उम्र 38 साल गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।