पोहरी में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, इसी ट्रैक्टर के कारण 3 माह के मासूम की गई जान- Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाले सिरसौद थाने की सीमा में आने वाले गांव जामखो में झिरी रोड पर ट्रैक्टर पलट गया और इस घटना में एक किसान की मौत हो गई,लेकिन इस घटना के 12 घंटे बाद इसी पलटे ट्रैक्टर के कारण 03 माह के बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक किसान विजय जाटव निवासी जामखो अपने खेत की जुताई कराने मंगलवार की दोपहर 1 बजे भाड़े का ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर पलट गया और दबने से किसान विजय जाटव की मौत हो गई। पलटे हुए टैक्टर को वहां से उठाया नही गया। झिरी रोड पर पलटे पड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। हादसे में अंशु चंदेल अपने पिता राजकुमार व मां माया के संग सवार था। हादसे में पति.पत्नी को मामूली चोट आई। उस दौरान बच्चे की चोट का अंदाजा नहीं लगा सके।

दंपति बाइक उठाकर अमरोही गांव पहुंच गए। रात में अचानक अंशु की हालत बिगड़ी तो उसे लेकर मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लेकर आए। रात 3 बजे अंशु पुत्र राजकुमार चंदेल निवासी पचावली ने दम तोड़ दिया। हादसे में माया चंदेल के हाथ में चोट आई है। बताया जा रहा है कि बच्चा छूटकर गिर गया था।