मंत्री सिंधिया 22 अक्टूबर को शिवपुरी में छात्रावास का करेंगीं भूमिपूजन- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 22 अक्टूबर को शिवपुरी आएंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 22 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे शिवपुरी में पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी में 50 सीटर बालक छात्रावास का भूमिपूजन करेंगी। दोपहर 2.30 बजे ग्राम तानपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास से गृह प्रवेशम कार्यक्रम एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

सांय 4.35 बजे आईटीआई शिवपुरी में 60 सीटर बालक छात्रावास एवं आईटीआई आवासों का भूमिपूजन करेंगी। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।