करैरा। खबर जिले के कोलारस विधानसभा के सिल्लारपुर गांव से आ रही है कि सिल्लापुर गांव में बहे चारवाहे की 22 घंटे बाद महुअर नदी में बहे चरवाहे की लाश महुअर नदी ने उगल दी हैं। पिछले दिनों से पुलिस और ग्रामीण उसकी लाश की तलाश कर रहे थे,लेकिन सफलता नहीं मिली और लाश नदी में अचानक उतराती मिली।
जानकारी के मुताबिक राजू लोधी उम्र 35 साल पुत्र रामसिंह लोधी निवासी सिल्लारपुर शुक्रवार को भैंस चराने गया था। महुअर नदी पार करते समय सुबह 10 बजे अचानक तेज बहाव के साथ बह गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
करैरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पूरे दिन राजू लोधी की की तलाश की। दूसरे दिन शनिवार की सुबह 8 बजे नदी में आगे जाकर शव उतराता मिला। बताया जा रहा है कि राजू लोधी मिर्गी का मरीज था। माना जा रहा है कि मिर्गी के दौरे की वजह से राजू नदी में बह गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।