बदरवास में योजनाएं ही नहीं 18 विभाग ही गायब, अधिकारी-कर्मचारी कागजों में- 1 करोड़ का बिल बकाया- Badarwas News

NEWS ROOM
संजीव जाट @बदरवास।
खबर जिले की कोलारस विधानसभा की बदरवास विकासखंड मुख्यालय से आ रही हैं खबर थोडी हट कर हैं सीधे सीधे लिखे तो यहां विभाग ही अपहत हो चुके हैं। समझ रहे है कि कितना गंभीर है यह मामला,यह हम नहीं कह रहे है यह सरकारी आंकडा बोलता हैं।

अगर हम कहे की बदरवास में सरकारी हिसाब देखा जाए तो 26 विभाग संचालित होकर 26 विभागो में कर्मचारी तैनात हैं और कर्मचारी वेतन भी ले रहे हैं,लेकिन विभाग तलाशे नहीं मिल रहे हैं। हां यह भी सत्य है कि गायब हुए विभागो के बिजली के बिल भी आ रहे है और बकायादा इन पर 1 करोड़ रुपए बिजली विभाग का बकाया हैं।

शासकीय रिकॉर्ड देखा जाए तो बदरवास विकासखंड मुख्यालय पर 26 विभागों के कार्यालय संचालित किए जा रहे है एवं उक्त सभी 26 विभागों के अधिकारी एव कर्मचारी पदस्थ है लेकिन मौके पर महज आधा दर्जन कार्यालय ही संचालित किए जा रहे हैं।

बदरवास में जनपद,तहसील, महिला बाल विकास,शिक्षा विकास खण्ड अधिकारी, नगर परिषद, कृषि उपज मंडी बीआरसीसी संचालित है जबकि शासकीय रिकॉर्ड में देखा 18 बिभाग कागजों में संचालित किए जा रहे है जबकि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अलग अलग विभाग जिनके कागजों में संचालित है उनके द्वारा 55 योजना जिनकी अलग अलग योजना है जिसका लाभ नहीं मिल पा रहा है

कार्यालय है नही ओर जारी है बिजली बिल

बदरवास विकास खण्ड मुख्यलय पर देखा जाए तो 26 कार्यलय संचालित किए जा रहे है जिससे शासन की 55 योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिल सके पर मौके पर देखा तो मात्र 8 कार्यकय सचालित हो रहे है शेष कार्यलय बदरवास में कागजो में सचालित है जबकि उक्त कार्यलयों के बिजली कनेक्शन है लगातार बिल जारी है एक करोड़ से ऊपर उक्त 18 बिभागो पर बकाया हैं।

1/मुख्य कार्यपालन अधिकारी बदरवास
2/तहसीलदार बदरवास
3/नायब तहसीलदार रन्नौद
4 / सहायक यंत्री एम० पी० ई० बी०. बदरवास
5 / सहायक प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र शिवपुरी
6 / वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र बदरवास
7/ सहायक यंत्री लो०स्वा०या०
8-सहायक यंत्री लो0नि० वि० ( BIR) उप संभाग शिवपुरी
9-परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना
10 / मण्डल संयोजक आदिम जाति कल्याण मण्डल बदरवास
11 / मत्स्य विस्तार अधिकारी बदरवास
12 / वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बदरवास
13 / उद्यान अधीक्षक पौध शाला सजाई
14 / विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखंड बदरवास
15 / सहायक खाद्य अधिकारी परगना कोलारस
16 / खण्ड स्तरीय अन्वेषण सांख्यिकी विभाग विकासखंड बदरवास
17 श्रम तथा जन शक्ति नियोजन विभाग शिवपुरी
18 / अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपखण्ड क्रमांक 1 शिवपुरी
19 / खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड बदरवास
20 / सहकारिता विस्तार अधिकारी विकासखंड बदरवास
20 / पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड बदरवास
21 / विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक विकास खण्ड बदरवास
22 / खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत बदरवास
23 / सहायक यंत्री लो० नि० वि०(रा. रा. मार्ग) उप संभाग शिवपुरी
24 / सहायक यंत्री / एन.आर.ई.जी.एस. जनपद पंचायत बदरवास
25--कृषि उपज मंडी बदरवास
26--नगर परिषद बदरवास