मोर को जकड़े बैठा था 15 फुट का अजगर सांप, सलमान ने रेस्क्यू किया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
नरवर। शिवपुरी की नरवर तहसील के ग्राम पंचायत शेरगढ़ में एक किसान ने धान के खेत में अजगर देखा। जिसे देख अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। अजगर ने एक मोर को जकड़े हुए बैठा था। ग्रामीणों ने सर्प मित्र को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्नेक सेवर ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

15 फीट लंबे अजगर को देख मचा हड़कंप

शेरगढ़ गांव के रहने वाले किसान पर मानसिंह गुर्जर ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में एक 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। जिसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी थी अजगर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने खेत में अजगर होने की सूचना Snake saver सलमान पठान को दी थी। मौके पर पहुंचे Snake saver ने अजगर को तलाश किया तो अजगर धान के खेत में छिपा बैठा था।

अजगर एक मोर को अपना शिकार बना कर उसे निगलने की फिराक में था। Snake saver सलमान को डेढ़ घंटे का वक्त अजगर को रेस्क्यू करने में लगा। स्नेक सेवर सलमान पठान ने बताया कि अजगर की लंबाई 15 फीट है। जिसे अब सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।