कोलारस। खबर कोलारस अनुविभाग के बदरवास से मिल रही है। बदरवास में शराब ठेके पर कैशियर के साथ 5 नकाबपोश ने मारपीट कर दी। जिससे युवक घायल हो गया शिकायत पर पुलिस ने भादवि धारा 341,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र सुरेश उम्र 28 साल हाल निवासी बदरवास जो कि सोम कम्पनी के शराब ठेके पर कैशियर का काम करता है। दिनांक 4.09.22 को शाम 6 बजे बदरवास से शिवपुरी शराब ठेके से कैश लेकर ड्राइवर रंजीत कुशवाह के साथ शिवपुरी जमा करने जा रहा था।
जैसे ही भडौता पुल कोलारस की पुलिया के पास आया तो दो मोटरसाईकल पर चार लोग आये और मोटरसाईकल अडाकर गाड़ी रोक दी मुझे और मेरे ड्रायवर के साथ वेशवाॅल के डंडे से मारपीट कर दी। घायल ने आकर पुलिस को सूचना दी शिकायत पर अज्ञातों के खिलाफ भादवि धारा 341,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया ।