SHIVPURI पुलिस के संरक्षण में चल रहा है स्मैक और रेत का अवैध कारोबार: प्रभारी मंत्री

Bhopal Samachar
शिवपुरी के कलेक्टर एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज मीडिया के कैमरों के सामने बयान दिया है कि शिवपुरी में नशीले पदार्थ स्मैक पाउडर और रेत का जो अवैध कारोबार चल रहा है वह पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इन दोनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करूंगा। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक निरंकुश शासक बताते हुए शिवपुरी के कलेक्टर एसपी की खुली शिकायत की थी। बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में दखल दिया तब कहीं जाकर बात शांत हुई थी।