शिवपुरी। पिछले 24 घंटो में शिवपुरी के आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार को दिन भर रिमझिम रिमझिम बारिश होती रही,इस बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली,वही मौसम सुहाना हो गया,लेकिन बुधवार को बारिश आफत बन गई।
आज बुधवार को सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हुई,दिन भर बारिश होती रही,लेकिन आज शाम 4 बजे से 8 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई फिर हल्की बूंदाबांदी होती रही। कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में सुबह से रात 9 बजे खबर लिखे जाने तक नाॅन स्टाॅप बारिश होती रही। आज लगभग 75 मिमी बारिश होने की संभावना हैं।
लगातार पानी बरसने के कारण शहर से निकला नाला उफान पर आ गया। पुराने बस स्टेंड पर नाला रात 8 बजे 2 फुट पुल के ऊपर आ गया। शहर के निचले हिस्से में बाढ़ जैसे हालात हो गए,कई निचली बस्तियों में पानी भर गया।
पुराने बस स्टेंड पर पुल के उपर नाला आने के कारण कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़' यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव यहां पर व्यवस्था संभालते हुए नजर आए। शिवपुरी में कुछ ही घंटे हुई तेज बारिश के बाद कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई और लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए।
शहर में महावीर नगर' जैन मंदिर, कमालगंज, नवाब साहब रोड, चंदा कॉलोनी, संजय कॉलोनी, रामबाग कॉलोनी, ठंडी सड़क के पास शंकर कॉलोनी, संजय कॉलोनी आदि क्षेत्र जो निचली बस्ती में आते हैं यहां पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई, नालों पर अतिक्रमण के चलते कुछ ही घंटों की बारिश में शहर में अधिकांश कॉलोनी, बस्ती और निचले इलाकों में पानी भर हुआ दिखाई दे रहा है।