जिले में भारी बारिश: अमोल पठा तिराहे पर सिंध का पानी फोरलेन सड़क पर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में लगातार पिछले 36 घंटे से वर्षा हा रही हैं,बुधवार की दोपहर से हुई तेज बारिश के कारण जिले की नदी नाले फिर उफनने लगे हैं।

सिंध नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण मडीखेडा डैम के 2 गेट खोलने पडे,उसके बाद भी सिंध का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। सिंध नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण झांसी फोरलेन पर पुराने अमोला के्रशर और अमोल पठा तिराहे पर पानी फोरलेन सड़क पर आ गया है। इस कारण तिराहे पर बने टपरे नुमा होटलो में पानी घुस गया हैं।