मकान का भूमिपूजन कराकर घर लौट रहा था भानू, आपे ने बाइक उड़ा दी, मौत- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के करैरा थाना अंतर्गत भितरवार मार्ग पर बीती रात एक आपे वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवको में टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात ग्राम बांसगढ़ निवासी भानु पुत्र रामसहाय वंशकार करैरा में अपने मकान का भूमि पूजन कराकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। वह करैरा-भितरवार मार्ग से होते हुए अपने घर जा रहे थे। तभी हाजीनगर के पास सामने से एक आपे वाहन आया और उसने बाइक सवार दो युवको में टक्कर मार दी। 

घटना में भानू की मौत हो गई जबकि उसके साथ मौजूद माताचरण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है।