शिवपुरी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी एवं गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के मकसद से प्रारंभ की गई आयुष्मान योजना में अब शिवपुरी शहर के प्रतिष्ठित नवजीवन अस्पताल का नाम भी शामिल हो गया है।
ऐसे गरीब मरीज जो अब तक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज कराने में असमर्थ थे उन्हे शिवपुरी शहर में ही अब आयुष्मान कार्ड से इलाज प्रदान करने की दिशा में नवजीवन अस्पताल द्वारा सुविधा प्रारंभ की गई है।
नवजीवन अस्पताल की ओर से जानकारी में बताया गया कि आयुष्मान योजना के तहत नवजीवन अस्पताल घोडा चैराहा पोहरी बस स्टेण्ड रोड़ शिवपुरी को शामिल किया गया है जिसके बाद ऐसे गरीब एवं पीडित रोगियों को आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने में सुविधा होगी जो कि मंहगा इलाज कराने में असमर्थ हैं।
मरीजों के लिए 24 घण्टे कार्य करने वाले प्रशिक्षित चिकित्सक तथा स्टाफ अपनी सेवाऐं लगातार दे रहें हैं, जिससे गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के साथ ही दुर्घटना में घायलों को भी आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज मुहैया कराया जायेगा।