शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। जिसमें मप्र शासन की यशस्वी कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी अग्रसेन जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन में शिवपुरी प्रवास के दौरान शामिल होंगी।
जयंती अवसर पर यहां प्रातः: 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी साथ ही दोप.1 से 3 बजे के बीच सामूहिक सहभोज एवं सायं 6 बजे से महाराजा अग्रसेन का भव्य चल समारोह(शोभायात्रा) नगर में निकाली जाएगी। जिसमें समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज बंधुओं से सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
श्रीराध-कृष्ण संवाद नृत्य एवं हुई महाराजा अग्रसेन प्रतिरूप प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक काय्रकमों की श्रृंखला में प्रतिभागियों के लिए श्रीकृष्ण-राधा संवाद नृत्य प्रतियोगिता आयोजन भी किया गया जिसमें भावरूवरूप भगवान को स्मरण करते हुए दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी रोचक प्रस्तुति दी।
इसके अलावा महाराजा अग्रसेन का प्रतिरूप बनाए जाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया यह प्रतियोगिता आयोजित अग्रवाल महिला मित्र मण्डल के द्वारा आयोजित की गई, इसके साथ ही सिटिंग डांस केवल महिलाओं के लिए आयोजक महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति एवं आगरा चाट भण्डार व्यंजन प्रतियोगिता आयोजक अग्रवाल समाज महिला समिति एवं हाउजी अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के द्वारा आयोजित की गई।