चिनूक हेलीकॉप्टर से कूनो में उतरेगा चीता: अफ्रीका से बाय एयर जयपुर आएंगे अफ्रिकी मेहमान- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले की सीमा से लगा हुआ कुनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के शुभारंभ होने के लगभग 60 घंटे शेष है। 17 सितंबर को कुनो पार्क को अफ्रीकी चीता मिलने वाला है और मप्र सरकार चीता प्रोजेक्ट का उद्घाटन देश की पीएम के हाथो कराकर उन्है जन्मदिन की गिरफ्ट देंगी। इसके लिए मप्र सरकार तैयारियों में जुट गई हैं।

सब लोगों में मन में सवाल उठ रहा है कि अफ्रिका देश से चीता भारत कैसे आएगा और कुनो में कैसे पहुंचेगा। जानकारी मिल रही है कि 16 सितंबर को अफ्रीका से इन चीतों को स्पेशल प्लेन से रवाना किया जाएगा। यह प्लेन अफ्रिका से सीधे जयपुर लैंड करेंगा। इसके बाद एयरफोर्स के चिनूक हेलीकॉप्टर से इन्हें सीधे कूनो नेशनल पार्क के बीचोबीच उतारा जाएगा। यहां पहले से चीतों के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड तैयार हैं।

वन मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से ठीक 4 घंटे पहले चीते कूनो पहुंचेंगे यानी सुबह 8 बजे कूनो नेशनल पार्क में चीतों की आमद हो जाएगी। जब प्रधानमंत्री मोदी उनके पिंजरों को खोलेंगे तब तक वे कूनो की आबोहवा से थोड़े एडजस्ट भी हो जाएंगे।