केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम की दो सड़क परियोजनाओं -चिटौली-रानीघाटी मार्ग व भितरवार-करेरा रोड का शिलान्यास, सांसद श्री विवेक शेजवलकर व अन्य जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति में किया। इन सड़कों द्वारा स्थानीय निवासियों को आवाजाही में सहूलियत और मुख्य शहरों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।