शिवपुरी। शिवपुरी मध्य प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता इस बार इंदौर के इंदौर जवाहरलाल स्टेडियम में 17 सितंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें शिवपुरी के मोनू शाक्य बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव शिवपुरी से अपनी टीम ले जाकर शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दे यहां मोनू शाक्य बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर शिवपुरी वाह मिस्टर मध्य प्रदेश रह चुके हैं, वह अब शिवपुरी से अपने छात्रों को ले जाकर विभिन्न वर्गों में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे यह शिवपुरी के लिए बड़ी गौरव की बात है कि शिवपुरी से बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पहले भी शिवपुरी का नाम रोशन कर चुके हैं।
मोनू शाक्य अपनी टीम को ले जाकर शिवपुरी का बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे इस प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 17 सितंबर को होना है।