मलेरिया से बचाव और मुक्ति के लिए आयुष विभाग मैदान में, होम्योपैथिक दवाए- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मलेरिया की रोकथाम के लिए संचालनालय आयुष मलेरिया आयुष नियंत्रण कार्यक्रम 2022 के तहत मलेरिया ऑफ 200 औषधि का वितरण अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।जिले में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संभागीय आयुष अधिकारी अथवा जिला आयुष अधिकारी शिवपुरी डॉ.प्रदीप कुमार चतुर्वेदी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से जिले के विकासखण्डों के मलेरिया प्रभावित 17 ग्रामों में लगभग 12178 लोगों को होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 खिलाई जाएगी।

इस औषधि की खुराक प्रथम चरण में 10, 17 एवं 24 सितम्बर 2022 तथा द्वितीय चरण में दिनांक 06, 13 एवं 20 अक्टूबर को ऑगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक परिवार के प्रति सदस्य को होम्योपैथिक रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ 200 की एक-एक खुराक (6-6) गोलियों क्षेत्र में वितरित कर खिलाई जाएगी। इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी डॉ. धमेन्द्र दीक्षित, होम्यो. चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है।