शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के केदारेश्वर नदी में किशोर बालक की डूबने से मौत हो गई। किशोर बीते रोज घर से लापता था। जिसकी शिकायत परिजनों ने पोहरी थाना पुलिस को की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पोहरी नगर के वार्ड क्रमांक 10 के लाल कोठी का रहने वाले आर्यन राठौर उम्र 16 साल पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी लाल कोठी पोहरी शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे घर से बिना बताए लापता हो गया था। परिजनों द्वारा बालक की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। परिजन तलाशते हुए केदारेश्वर नदी पर पहुंचे जहां नदी किनारे बालक के कपड़े और चप्पल रखी हुईं मिली।
परिजनों ने शंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रातभर बालक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। सुबह होते ही पोहरी थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को बुलाया। एसडीआरएफ एवं पोहरी पुलिस की टीम ने केदारेश्वर नदी में लगभग दो घंटे की सर्चिंग के बाद बालक के शावकों खोज निकाला। पोहरी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप जांच शुरू कर दी है।