करैरा। खबर जिले की करैरा विधानसभा में आने वाले सुरवाया थाना क्षेत्र में आने वाले गांव बलार पुर से आ रही हैं कि बलार पुर में रहने वाले एक युवक अपने भाई की अस्थि विसर्जन करने सिंध नदी पर गया था अस्थि विसर्जन करते समय वह नदी में गहरे पानी में चला गया,उसके बाद उसकी एक दिन बाद लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक राकेश ;उम्र 30 साल पुत्र शंकर आदिवासी निवासी नया बलारपुर 9 सितंबर को अस्थि विसर्जन करने गया था। बेर घाट पर अस्थि विसर्जन के लिए राकेश गहरे पानी में चला गया,फिर वह निकल कर वापस नहीं आया।
पानी में गायब होने के बाद साथ में गए परिजनों व रिश्तेदारो ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला बताया जा रहा हैं कि 10 सितंबर की सुबह 11 बजे राकेश की लाश मिल गई। बताया जा रहा है कि ताऊ के लड़की की मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य व रिश्तेदारों के संग अस्थियां विसर्जित करने गया था।