करैरा। खबर जिले की करैरा विधानसभा में आने वाले थाने सीहोर के सीमा क्षेत्र से आ रही हैं कि चलती बाइक पर महिला की साडी का पल्लू बाइक के पहिए में उलझ गया,जिससे तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इस हादसे में इलाज के दौरान पति पत्नी की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया है। यहां हादसा मुडैनी गांव की पुलिया पर हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र परिहार, पत्नी ब्रिज परिहार और बेटा नागेंद्र परिहार निवासी रामपाल कॉलोनी टेकनपुर 9 सितंबर को मुड़ैनी गांव बाइक से आ रहे थे। मुड़ैनी गांव में ब्रिज की बहन के परिवार में दस्टोन कार्यक्रम था।
बताया जा रहा है कि ब्रिज परिहार की साडी का पल्लू बाइक के पिछले पहिए में उलझ गया और तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर मुडैनी की पुलिया के पास फिसल गई। सड़क सीसी की बताई जा रही हैं,अचानक बाइक फिसलने के कारण बाइक पर बैठे पति-पत्नी के सिर में गंभीर चोटें आई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित बाइक पर बैठा बेटा भी घायल हो गया।
घायलों को ग्वालियर इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र परिहार और ब्रिज परिहार की मौत हो गई है। जबकि बेटा नागेंद्र का इलाज चल रहा है।