शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी क्वींस क्लब ने अनन्त चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर ईको फ्रेंडली गणपति निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया।यह आयोजन मंगलम परिसर में वहां अध्ययनरत बालकों के मध्य आयोजित हुई।क्लब की थीम इको फ्रेंडली गणपति के अनुसार कुल 12 बच्चों ने मिट्टी के गणपति निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया।
बच्चों द्वारा अपने कौशल से बेहतरीन शिल्प में मिट्टी के गणपति विविध आकार एवं स्वरूप में बनाये गए।गणपति निर्माण प्रथम स्थान सूरज ,द्वितीय करण एवं तीसरे स्थान पर देवराज के बनाये गणपति रहे।जेसीआई क्वींस की ओर से प्रथम तीन समेत सभी बालकों को पुरस्कार प्रदान किये गए।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष शोभा पुरोहित,सचिव सुनीता सिंह भदौरिया, राज शर्मा,नीतू गोयल,शिल्पी गोयल,रजनी भार्गव,उर्मिला शर्मा, पूनम पुरोहित उपस्थित रही।