जिला पंचायत CEO ने काम में लापरवाही बरतने पर दो सचिवों पर की निलंबन की कार्यवाही- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा आवास स्वीकृत कार्य में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने की कार्यवाही की है।

ग्राम पंचायत धतूरा के ग्राम पंचायत सचिव विनोद शर्मा तथा ग्राम पंचायत खैरारावनवारीपुरा के ग्राम पंचायत सचिव मातादीन शर्मा को अपात्र व्यक्तियों को आवास स्वीकृत करने, द्वितीय किश्त का लाभ न मिलने, आवास पूर्ण न होने तथा मजदूरी की राशि का भुगतान न किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की कार्यवाही की है।