आवारा सांड ने BLO को सींगो पर टांग कर फैंक दिया, गुप्तांग में आए 12 टांके- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर मे आवारा मवेशी राहगीरों के लिए संकट बनते जा रहे हैं। ऐसे ही वार्ड क्रमांक 25 में वोटर कार्ड को आधार और मोबाइल से लिंक करने निकले बीएलओ पर आवारा सांड ने जानलेवा हमला कर दिया। अचानक सामने बीएलओ को सींगों पर उठाकर फेंक दिया। हमले में बीएलओ के प्राइवेट पार्ट में करीब 12 टांके आए हैं।

प्राइमरी स्कूल कमालगंज में पदस्थ शिक्षक एवं बीएलओ परमेश्वर दास (50) पुत्र स्वर्गीय मन्नूलाल जोशी निवासी जवाहर कॉलोनी मतदाताओं के घर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एकत्रित करने गए थे। बीटीआई के पीछे रास्ते से निकलते वक्त शनिवार की सुबह 7रू00 बजे अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया। घायल परमेश्वर दास जोशी को अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट के चलते 12 टांके आए हैं। इसी वार्ड में अन्य लोगों पर भी सांडों द्वारा जानलेवा हमला करके घायल किया जा चुका है।

बता दें कि 4 साल पहले 78 साल की महिला मां हक्की बाई निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी पेंशन लेकर घर लौट रही थी। अचानक सांड ने हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट के चलते मौके पर ही मौत हो गई थी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि जो लोग पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं उन पर कार्रवाई करेंगे। वहीं जहां गोशालाएं तैयार हैंए उन्हें जल्द चालू कराने का प्रयास करेंगे।