पलक झपकते ही बाइक से उड़ा दिया पल्सर पर टंगा रूपया से भरा बैग, घटना कैमरो में कैद- Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
खबर जिले के बैराड़ नगर से आ रही है कि बैराड़ नगर में अपनी बाइक में काम कराने के लिए राठौर बाजार में गया था। उसने जैसे अपनी ही बाईक खडी की और बाइक मैकेनिक से बात की तो पल्सर से आए दो युवक उसकी बाइक पर टंगा रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गए। घटना कैमरो में कैद भी हुए हैं।

अशोक राठौर निवासी टोरिया अपने गांव से फसल के 20 हजार 200 रुपए लेकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहा था तभी उसकी बाइक में इंडिकेटर खराब होने पर वह उसे ठीक कराने के लिए राठौर बाजार शोरूम पहुंचा जहां युवक ने जैसे ही बाइक खड़ी की और वह शोरूम के अंदर जाने लगा तभी पीछे से 1 पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और बड़ी ही सफाई से बाइक से थैला निकालकर रफूचक्कर हो गए।

यह घटना शोरूम पर लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है पीड़ित ने बैराड़ थाने पहुंचकर आवेदन दिया है आपको बता दें कि यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी शहर में कई वारदातें उक्त बदमाश दे चुके हैं परंतु पुलिस की निष्क्रियता के चलते पुलिस हमेशा ही असमर्थ दिखाई देती है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं।