निर्माणाधीन आमखेडा तालाब फूटा, मई में विधायक रघुवंशी ने किया था भूमिपूजन- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
जिले में लगातार हो रही वर्षा के परिणाम सामने आने लगे हैं। बदरवास जनपद में आने वाली पंचायत बरखेडा खुर्द के ग्राम आमखेडा का निर्माणाधीन तालाब फुट गया। इसकी पार ढह गई। यह तालाब अमृत सरोवर योजना के तहत बनाया जा रहा था इसकी लागत 48 लाख रुपए थी।

जानकारी मिल रही हैं कि इस तालाब का मई 2022 में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भूमिपूजन किया था। इस तालाब पर 25 जून 2022 से काम शुरू होकर 1 जुलाई तक कार्य किया गया था। बताया जा रहा हैं कि तालाब की पिचिंग मशीनों से कराई गई थी।