शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम गरगटू में रहने वाले एक आदिवासी युवक की कुए में गिरने से पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम गरगटू निवासी नारायण उम्र 45 साल पुत्र कसीया आदिवासी बीते रोज अपने घर से उडद की फसल बेचने के लिए गया था।
इसके बाद उसका पता नही चला। मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को नारायण का शव गावं के पास स्थित कुंए में पड़ा मिला। नारायण की हत्या हुई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ हैं। इसकी पुलिस पड़ताल में जुट गई हैं।