शिवपुरी। शिवपुरी में मानसून आँख मिचौली खेल रहा हैं,आज सुबह गुनगुनी धूप थी आमजन ने राहत की सांस ली की बदरा अब विदा हो गए है,लेकिन शाम होते होते बदरा फिर वापस लौट आए और शिवपुरी के आसमान को ढक लिया,शहर में आज शाम 15 मिनिट तेज बारिश हुई,जिससे मौसम में ठंडक हो गई। बार बार करवट ले रहे मौसम के कारण लोगों को बुखार,सर्दी खांसी और जुकाम की शिकायत होने लगी हैं।
शिवपुरी जिले में 01 जून 2022 से अभी तक 916.80 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 1236.92 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1452.9 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 1254.50 मि.मी., बैराड़ में 727.50 मि.मी., पोहरी में 913 मि.मी., नरवर में 846 मि.मी., करैरा में 739.08 मि.मी., पिछोर में 971.70 मि.मी., कोलारस 985.40 मि.मी., बदरवास में 997 मि.मी. तथा खनियाधाना में 816 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।