जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें ऑनलाइन, पढिए जानकारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा नरबर में सत्र 2022-2023 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु पार्श्व परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 02 सितम्बर से प्रारंभ हो चुके है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री आरण्कृष्णन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होनी चाहिए तथा शिवपुरी जिले के किसी मान्यता प्राप्त शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय में संपूर्ण सत्र 2022.23 में कक्षा 8वीं अध्ययनरत होना चाहिए।