जिले में पिछले 48 घंटे में 5 इंच वर्षा, डीप डिप्रेशन का शिकार बादल यूपी जा रहे हैं- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले भर में बीते 48 घंटे में 121.04 मिमी औसत बारिश हो गई है। इसी के साथ जिले में सामान्य औसत से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि शिवपुरी शहर में सीजन की रिकार्ड 1235.10 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है जो तहसील की सामान्य की 151.30 मिमी है।

वहीं जिले की पांच तहसील शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर व पोहरी में 100% से ज्यादा पानी बरस गया है। हालांकि बैराड़ व करैरा में 90% से कम बारिश हुई है । खनियाधाना व नरवर में 90% से ज्यादा बारिश हो गई है। जिले में 14 सितंबर को 34.44 मिमी और 15 सितंबर को 86.60 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले की सामान्य औसत बारिश 816.3 मिमी निर्धारित है। 15 सितंबर की सुबह तक 884.08 मिमी बारिश हो गई है। चार तहसीलों को छोड़कर शेष पांच तहसीलों में अभी बारिश का सामान्य कोटा पूरा नहीं हो सका है। सबसे अधिक शिवपुरी और सबसे कम बैराड़ में बारिश हुई है।

2 दिन शिवपुरी जिले में बादल पानी रिलीज कर सकते हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बादल उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहे हैं। इसलिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 सितंबर तक बादलों की रवानगी होती रहेगी और मौसम इसी प्रकार खतरनाक बना रहेगा।

जब बादल उत्तर प्रदेश जा रहे हैं इस कारण शिवपुरी जिले के समीप वाले जिलों में सबसे अधिक बारिश शिवपुरी जिले में हुई हैं। 17 और 18 तारीख तक बादलों का दल उत्तर प्रदेश की ओर जाऐगा,इस कारण 2 दिन और शिवपुरी जिले में बादल पानी रिलीज कर सकते हैं।