शिवपुरी। जिले के खनियाधाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल गोलाकोट पर जैन धर्म वालियों ने महाआरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में 3 हजार से अधिक लोगो ने भाग लिया और दीपों से महाआरती की।
जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में जैन धर्म को मानने वाले लोगो के व्रत चल रहे है। व्रत महोत्सव के दौरान खनियाधाना नगर से मात्र 8 किमी दूर जिले का प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र गोलाकोट में पर ललितपुर से 3000 जैन धर्म लंबी पहुंचे और गोलाकोट में स्थित जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओ की सामूहिक रूप से महाआरती की।
इस महाआरती से पूर्व वहां पहुंचे लोगो ने विशेष पूजा अर्चना भी की,शाम के समय गोलाकोट पहाड़ी पर इस महाआरती में 3 हजार से अधिक लोगो ने भाग लिया और दिपो से महाआरती की। जब शाम के समय महाआरती की जा रही थी जलते दीप टिमटिमाते तारे लग रहे थे,और ऐसा लग रहा था कि आसमान से सारे तारे जमीन पर उतरकर टिमटिमा रहे हैं।