शिवपुरी। 16 सितंबर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रंजीत गौर के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पद वृद्धि के साथ स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवेदन पत्र सौंपा !
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के राष्ट्रीय कूनो पार्क पर पहुंच रहे हैं साथ ही साथ कराहल ग्राम में महिला स्व सहायता समूह को प्रोत्साहित करेंगे !
17 सितंबर के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पात्र अभ्यर्थियों का पहुंच पाना संभव नहीं था जिस वजह से अभ्यार्थियों ने 16 सितंबर को ही शिवपुरी जिला कलेक्टर के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया !
ज्ञात हो कि स्थाई शिक्षक भर्ती पिछले 4 वर्षों से लंबित है अभी तक प्रथम चरण में नाम मात्र की नियुक्ति दी गई हैं उसमें भी चयनित अभ्यर्थियों के नामों की पुनरावृति देखी जा रही है !