शिवपुरी। पोहरी मोहना रोड पर एनपुरा गांव के पास से चलती बाइक से महिला गिर गइ। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। गंभीर घायल महिला को परिजन बैराड़ के अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला बंध कटवाने दूल्हादेव जा रही थी तभी रास्ते ये हादसा घटित हो गया। वही खनियाधाना क्षेत्र में 2 बाइक आपस में टकरा गई जिसमे 40 वर्षीय युवक की मौत होने की खबर मिल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक रेखा उम्र 35 साल पत्नी पहलवान निवासी सेवाखेड़ी थाना पोहरी को सांप ने डंस लिया था। सांप के डंस ने पर घर वालों ने उस समय बैराड़ धो रिया गांव स्थित दूल्हा देव मंदिर के नाम से बंध लगा दिया था।रेखा अपने पति के संग बाइक पर बैठकर सर्प दंश का बंध कटाने सेवाखेड़ी से धौरिया गांव आ रही थी। ऐन पुरा गांव के पास महिला चलती बाइक से सड़क पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई। डायल 108 पर कॉल लगाने पर एंबुलेंस बैराड़ अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बाइक टकराई, एक ही मौत
खनियांधाना.बामौरकलां रोड स्थित कालीपहाड़ी गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में बहनोई की मौत हो गई है, जबकि साला गंभीर रूप से घायल है। दूसरे बाइक सवार मौके से भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। रामचरण अहिरवार उम्र 40 साल निवासी कफार अपने साले देशराज अहिरवार निवासी बामौरकलां के संग अपने घर लौट रहा था।
खनियाधाना.बामौरकला रोड पर कालीपहाड़ी गांव के पास रविवार की शाम 7 बजे सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल रामचरण और देशराज को खनियाधाना अस्पताल लाए। डॉक्टर ने रामचरण को मृत घोषित कर दिया, जबकि देशराज का इलाज जारी है।