शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से मिल रही है। डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया। एक महीने पहले अपने घर के चबूतरे पर खेलते समय बच्ची के हाथ में चोट आ गई थी। परिजन बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज किया देखा बताया कि सही है। एक महीने बाद बच्ची के हाथ में फिर से दर्द होने लगा चैकअप कराया तो बच्ची का हाथ फैक्टर निकाला और ऑपरेशन कराया गया।
जानकारी के अनुसार खुशी गुर्जर उम्र 3 वर्ष पुत्री महेेन्द्र गुर्जर निवासी चक्क सेसई सड़क 1 माह पहले अपने घर के बाहर चबूतरे पर खेल रही थी। खेलते समय नीचे गिर गई जिसके बाद उसके माता पिता उसके लेकर शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर आये डाॅक्टर को दिखाया डाॅक्टर ने बच्ची का हाथ का इलाज किया बताया कि सही है।
बच्ची को 1 महीने बाद उसी हाथ में दर्द हुआ उसके लेकर 2 दिन पहले जिला अस्पताल में परिजन लेकर आए एक्सरा कराया गया जिसमें बच्ची का हाथ फैक्चर था। उसके बाद खुशी का ऑपरेशन किया गया ।