पिछोर। खबर पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले हिम्मतपुर से मिल रही है। प्रवेन्द्र पुत्र जिहान सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी रानीपुरा थाना इंदरगढ जिला दतिया पिछोर रोड़ तरफ से आ रहा था सफेद बोलेरो कार क्र.यू.पी 93 एपी 1281 में एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस चेकिंग के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे एक पीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा था। जब तलाशी की तो कटटे के अंदर से गांजा 1 किलो 400 ग्राम कीमत 14000 का पाया गया।
आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पाया जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना पिछोर में आरोप क्र.495/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उ.नि. नितिन भार्गव चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर हमराही फोर्स स.उ.नि. चरन सिंह. आर. गोरे सिंह जादौन, आर. रूपेन्द्र यादव, सैनिक राकेश प्रताप, राहुल भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।