शिवपुरी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि टूरिस्ट वेलकम सेंटर छत्री रोड स्थित 9 दुकानों की ऑनलाइन नीलामी हेतु ऑफर पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 05 सितम्बर कर दी गई है। ऑनलाईन ऑफर पत्र वेबसाइट https//mptenders.gov.in से लिए जाएगें। जबकि ऑफर पत्र खोलने की अंतिम तिथि 07 सितम्बर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि टूरिस्ट वेलकम सेंटर छत्री रोड स्थित 9 दुकानों की ऑनलाइन नीलामी विज्ञप्ति क्रमांक 2291 एवं दिनांक 05 अगस्त का प्रकाशन किया गया जिसमें ऑनलाइन ऑफर पत्र भरने की तिथि 22 अगस्त निर्धारित की गई थी। प्रशासनिक कारणों से ऑनलाइन ऑफर पत्र भरने की दिनांक 22 अगस्त में 15 दिवस की समय वृद्धि की जाकर 05 सितम्बर की गई है।