शिवपुरी। शिवपुरी शहर की कृष्ण पुरम कॉलोनी में रहने वाले मरीज ने अपनी लकवा बीमारी का इलाज कराने मकान बेच दिया। अज्ञात लोगों ने 89 हजार रुपए ठग लिए हैं। मामले की शिवपुरी एसपी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लकवा मरीज अनिल उम्र 45 साल पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास कृष्ण पुरम कॉलोनी शिवपुरी का कहना है कि वह पेशे से ड्राइवर था। लेकिन लकवा बीमारी हो गई है।
शिवपुरी-भोपाल और कोटा इलाज कराने पर भी फायदा नहीं हुआ। टीवी चैनल पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का कार्यक्रम देखा। संबंधित नंबरों पर कॉल किया। पहले रकम जमा कराने की बात कही। आखिरकार मकान बेच दिया और 19 व 20 अगस्त को बताए खाते में 84 हजार रु जमा कर दिए।
फिर जीएसटी के नाम पर 23 हजार रुं और मांगने लगे। रकम नहीं होने पर अपने पैसे वापस मांगे तो 5150 रु जमा कराकर 84 हजार लौटने की बात कही। 5000 रु और जमा कर दिए, तो फिर से पैसे मांगने लगे। अब गुमराह कर रहे हैं। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।