शिवपुरी। हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल के द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्टर और एसपी हर घर तिरंगा यात्रा घर घर तिरंगा अभियान के तरात्म में ग्वालियर बायपास पहुंचे।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल के द्वारा यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों को उपहार स्वरूप तिरंगा झंडा भेंट किया साथ ही जो बाइक सवार हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे थे उनकी कलेक्टर एसपी ने यातायात के नियमों का पालन करने पर लोगों की सराहना की।
यातायात के नियमों में कार को सीट बेल्ट लगाकर चलाना शामिल है लेकिन शिवपुरी में इसकी आदत कम ही लोगों में देखी गई है। आज कुछ कार सवार ऐसे भी कार को चलाते हुए मिले जो अपनी सीट बेल्ट लगाए हुए थे। उन्हें तिरंगा झंडा देकर उनके द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने पर उनकी सराहना की। राजेश ने बताया कि कई बड़े हादसों में लोगों की जान बची है जो सीट बैल्ट लगाकर कार और हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिलइस चला रहे थे।
हादसा कभी भी किसी भी लापरवाही से हो सकता है ऐसे में सीट बेल्ट और हेलमेट हमें सुरक्षा प्रदान करता है। इस मौके पर एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव टीआई कोतवाली सुनील खेमरियाए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सूबेदार अरुण जादौनए सूबेदार प्रियंका घोषए एसआई दीपक पालिया उपस्थित थे।