Shivpuri News- रूपयो को देखकर मन में फूटा लड्डू, नेशनल पार्क प्रबंधन ने कहा हमारा है भदैया कुंड

Bhopal Samachar
शिवपुरी। वर्षो से लावारिस पडा शिवपुरी का पयर्टन स्थल भदैया कुंड के स्वामित्व को लेकर अब विवाद की स्थिति बन गई है। माधव नेशनल पार्क प्रबंधन ने दावा किया है कि यह उनके स्वामित्व का हैं, इसलिए वाईल्ड लाइफ के नियमों का जाल फेंक भदैया कुंड पर कुछ भी नया करने की अनुमति नहीं दे रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि अब भदैया कुंड में पानी के साथ रुपए भी बहने लगेे है, क्योकि अब 70 हजार रुपए मासिक किराया आने लगा हैं।

जैसा कि विदित है कि शहर में टूरिज्म को बढावा देने के लिए टूरिज्म बोर्ड आगे आया,शिवपुरी में कलेक्टर रहे मनीष श्रीवास्तव ने भदैया कुंड का सवारने और सैलानियों की संख्या अधिक मात्रा में पहुंचे और उनकी सुख सुविधाओं को ध्यान रखते हुए कैफेटेरिया का प्लान बनाया। इसके बाद भदैया कुण्ड पर कई निर्माण कार्य कराए गए।

इस बार भदैया कुंड में स्थित कैफेटेरिया 70 हजार रुपए महीने पर गया है और इसे वसूल रहा है टूरिज्म बोर्ड इस कारण ही माधव नेशनल पार्क ने अपना दावा देश कर दिया,क्योंकि पार्क प्रबंधन को इसमें से एक फूटी कौड़ी नहीं मिल रही है।

इस मामले में ADM नीतू माथुर का कहना हैं कि भदैया कुंड पर नेशनल पार्क पर अपना दावा कर रहा हैं,जबकि यह वर्षो से राजस्व की जमीन हैं और शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र मे आता है। हम पार्क प्रबंधन को पत्र लिखकर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहेंगें।

नेशनल पार्क के सीसीएफ एसएस निनामा का कहना हैं कि भदैया कुंड पर्यटन स्थल नेशनल पार्क प्रबंधन का ही हैं और हमारी चांदपाठा झील भी उसमें समाहित है। वो हमारा ही हैं,प्रशासन चाहे तो पुराने रिकॉर्ड में खुद ही देख ले।