शिवपुरी। शहर मे मंगलवार को यातायात जागरूकता अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस ने हेलमेट रैली का आयोजन किया। इस रैली का शुभारंभ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। शिवपुरी पुलिस द्वारा निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था।
रैली शहर के पोहरी बस स्टैंड चौराहा, एमएम हॉस्पिटल चौराहा, झांसी तिराहा, गुरुद्वारा चौराहा, कमलागंज, गांधी पार्क, ग्वालियर बायपास, गुना बाईपास, माधव चौक कोर्ट रोड सहित विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी। जिसका समापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हुआ।
रैली के दौरान पुलिस के द्वारा माधव चौक से बिना हेलमेट लगाए घूम रहे बाइक चलाने वालों को हेलमेट लगाकर आगे से बाइक चलाने की शपथ दिलाई। इस शपथ कार्यक्रम में ऐसे लोगों ने खुद ही हिस्सा लिया जो फिलहाल बाइक पर नहीं थे साथ ही माधव चौक पर आयोजित इस हेलमेट लगाकर बाइक चलाने को लेकर दिलाई गई शपथ की खूब सराहना की हुई।