शिवपुरी। पोहरी किले के अंदर सोमवार-मंगलवार रात 1.15 बजे 7-8 हथियारबंद मकान में घुस गए। 64 साल की बुजुर्ग महिला को क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया। आहट सुनकर 57 साल का भाई जाग गया और बदमाशों से संघर्ष करने लगा। पहचान लेने की वजह से बदमाश भाग निकले। डकैती की साजिश में पड़ोसी भी शामिल था।
फरियादी नवीन प्रकाश उम्र 57 वर्ष पुत्र स्वः द्वारिका माथुर निवासी किले के अंदर पोहरी में रहते हैं। सोमवार रात 1ण्15 बजे चार.पांच हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। उन्होंने सबसे पहले उनकी बहन मीना माथुर उम्र 64 वर्ष पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर नींद खुल गई। आवाज लगाने पर जवाब नहीं आया तो देखने गया तो एक बदमाश दिखा।
इसके बाद अचानक 3 बदमाशों ने हमला कर दिया। एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाईए दूसरे ने बेहोशी की दवा लगा हुआ रुमाल लगाया और तीसरे ने मेरा गला दबा दिया, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और पास रखा डंडा उठाकर बदमाशों पर हमला कर दिया। भागते समय बदमाश पिस्तौल और बेहोशी की दवा छोड़कर भाग गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और एक बदमाश को कुछ ही देर बाद धर दबोचा।
पड़ोसी आफताब ने मुंबई से इदरीश को बुलाया
मोहल्ले का आफताब खान सरिए लिए था, वीरेंद्र जैन लाठी और बृजमोहन रजक लाठी लिए था। एक काली जैकेट में ठाणे मुंबई का रहने वाला इदरीश मोहम्मद कट्टा लिए खड़ा था जो आफताब के यहां अक्सर आता रहता है। चारों बदमाशों से मैं छूटकर कमरे की तरफ आया तो तीन.चार बदमाश और खड़े थे। बदमाश मकान के अंदर बगीचे की दीवार कूदकर आए थे। बदमाशों के भागने के बाद देखा तो बहन बेहोश पड़ी थी। रात 2 बजे उसे पोहरी अस्पताल लाए। चचेरे भाई संजय माथुर जो शिवपुरी में रहते हैं उन्हें कॉल करके बुलवाया।
कुत्ते की झूठी शिकायत कर घर से भगवाया था
काटने की झूठी शिकायत करके घर के कुत्ते को भगवाया नवीन प्रकाश का कहना है कि एक माह पहले हमारे कुत्ते को भगवा दिया था। कुत्ते द्वारा काटे जाने की पुलिस थाने में शिकायत की गईं। यदि कुत्ता होता तो बदमाश हमारे घर में सेंध लगाने की कोशिश नहीं कर पाते। मामले में पोहरी थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया का कहना है रात को पुलिस गश्ती पर थी, इसलिए वारदात होने से बच गई।